अनियंत्रित स्कॉर्पियो आटा चक्की की दुकान में घुसी,हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल ,चालक फरार

अनियंत्रित स्कॉर्पियो आटा चक्की की दुकान में घुसी,हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल ,चालक फरार

आजमगढ़। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के गोसाईगंज बाजार में रविवार को सुबह लगभग 11 बजे एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो आटा चक्की की दुकान में घुस गई। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही कोतवाल विमल प्रकाश राय पुलिस बल के साथ पहुंचे और घायलों को सौ शय्या अस्पताल भिजवाया।

स्कॉर्पियो को थाने ले जाया गया।
देवगांव कोतवाल विमल प्रकाश राय ने बताया कि गोसाईगंज बाजार निवासी गुफरान अहमद (55) जनरल स्टोर व जूता-चप्पल की दुकान चलाते हैं। रविवार को अपने दामाद को स्कॉर्पियो चलाना सीखा रहे थे। गाड़ी देवगांव की ओर से गोसाईगंज बाजार में पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उसकी रफ्तार तेज थी और नियंत्रण बिगड़ गया। ब्रेक लगाने के बजाए एक्सीलरेटर दब जाने से स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गई। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने पहले पानी सप्लाई करने वाली वाली मैजिक को टक्कर मारी, जिसमें चालक दिवेश राय (42) और पानी सप्लाई कर्मी गनेश उर्फ छग्गन (23) गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद वाहन ममता राय की आटा चक्की की दुकान की दीवार तोड़ते हुए अंदर घुस गया। घटना के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई। हादसा होते ही गुफरान अहमद और उनके दामाद भाग गए। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी गई है। गाड़ी को थाने पर लाया गया है। तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। साभार ए यू।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने