Viral Video: प्यार में इंसान क्या-क्या नहीं कर जाता, इसका एक अजीबोगरीब मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। अपनी प्रेमिका से नाराज एक युवक ने पूरे गांव की बिजली काट दी, क्योंकि उसकी गर्लफ्रेंड का फोन लगातार व्यस्त (बिजी) आ रहा था।
स चौंकाने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक युवक हाथ में प्लायर लिए बिजली के खंभे पर चढ़ा हुआ दिख रहा है। वह खंभे पर चढ़कर बिजली के तार काटने लगता है, जिसके बाद इलाके की बिजली गुल हो जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, युवक अपनी गर्लफ्रेंड से बात करना चाह रहा था, लेकिन उसका फोन बिजी था। इस बात से वह इतना परेशान हो गया कि उसने गुस्से में आकर यह कदम उठा लिया। अपनी नाराजगी व्यक्त करने के लिए उसने सामान्य तरीके से बात करने के बजाय पूरे गांव की बिजली काट दी।
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, 'लड़की का फोन व्यस्त होने पर नाराज प्रेमी ने उसके गांव की बिजली काट दी'। यह वीडियो अब तक 1.1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसे करीब 2 लाख लोगों ने लाइक किया है।
वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'आशिक तो बहुत देखे, जो आशिक पागल हो जाए पहली बार देखा है', तो वहीं दूसरे ने लिखा, 'आशिक अपनी नस काटता है, इसने गांव की नस काट दी'। कुछ यूजर्स ने इस हरकत की आलोचना भी की और कहा कि एक व्यक्ति की गलती की वजह से पूरे गांव को परेशानी झेलनी पड़ी। साभार पीके।
देखें वीडियो👇
https://x.com/WokePandemic/status/1961136722198380836?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें