जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कलीचाबाद में स्थित एक चिकित्सालय के बाहर रविवार को मरीज की मौत पर परिजनों ने हंगामा किया। इस दौरान परिजनों ने चिकित्सक पर सुई लगाने से मौत होने का आरोप लगाया।
उन्होंने चिकित्सक पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। करीब दो घंटे तक चले हंगामे के चलते जौनपुर-वाराणसी मार्ग जाम रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
गौराबादशाहपुर के कबीरूद्दीनपुर निवासी सनोज सोनकर(35) पुत्र मिठाई लाल सोनकर सर्विस सेंटर का काम करता था। उसके गार्ड ब्लेडर में स्टोन होने पर उसने लाइन बाजार के कलीचाबाद स्थित एक निजी चिकित्सक के यहां संपर्क किया। जहां आयुष्मान कार्ड के जरिए उसका परेशन होना था। सुबह 10.30 बजे मरीज को भर्ती किया गया। इस दौरान सुई लगाने पर मरीज की हालत बिगड़ गई। फिर उसको ओटी में ले गए, जहां सुधार न होने पर चिकित्सकों ने उनको बीएचयू के लिए रेफर कर दिया। वहां पहुंचने पर चिकित्सक ने सनोज को मृत घोषित कर दिया। इससे गुस्सा होकर लौटे परिजन अस्पताल के बाहर शव रखकर हंगामा करने लगे। उनका आरोप है कि चिकित्सक की लापरवाही से गलत सुई लगाने से मरीज की हालत बिगड़ने पर मौत हो गई। ऐसे में चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्जकर अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
सीओ सिटी देवेश सिंह ने बताया एनेथिसिया की सुई लगाने से हालत बिगड़ी है, जिसके बाद यह घटना घटित हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। हंगामा शांत हो गया है, परिजनों की तहरीर पर चिकित्सक व अस्पताल संचालक के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज किया जाएगा। साभार पीके।
![]() |
| फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें