CMO ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण,चिकित्सा अधीक्षक से मांगा स्पष्टीकरण

CMO ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण,चिकित्सा अधीक्षक से मांगा स्पष्टीकरण

आजमगढ़। सीएमओ डॉ. एनआर वर्मा ने बुधवार को तहबरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और मिर्जापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, उपकरणों की स्थिति और कर्मचारियों की उपस्थिति में खामियां मिलीं।

सीएमओ ने दोनों केंद्रों के प्रभारी अधिकारियों को सुधार के सख्त निर्देश दिए हैं।
दोपहर करीब 12 बजे पहुंचे सीएमओ तहबरपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे । स्टोर के बाहर इमरजेंसी दवाओं की लिस्ट भी नहीं लगी थी। ऑपरेशन कक्ष के कई उपकरण शॉर्ट सर्किट से खराब थे और टैगिंग नहीं होने से मरम्मत में दिक्कत आ रही थी।

उपचारिका शिखा तिवारी अनुपस्थित मिलीं। जिस पर अधीक्षक को स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। वहीं सुबह 10:30 बजे मिर्जापुर पीएचसी में निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. प्रवीण चौधरी एक घंटे की देरी से पहुंचे। वहां ऑपरेशन कक्ष की स्थिति बेहद खराब पाई गई। सीएमओ ने कड़ी चेतावनी देते हुए तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए और प्रभारी सहित जिम्मेदारों से स्पष्टीकरण मांगा। सीएमओ ने निर्माणाधीन सीएचसी भवन का भी निरीक्षण किया और निर्माण इकाई को कार्य शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। प्रभारी की ओर से फार्मासिस्ट राजेश वर्मा के खिलाफ शिकायत पर भी स्पष्टीकरण की कार्रवाई शुरू की गई है। साभार ए यू।

डॉ. एनआर वर्मा,सीएमओ आजमगढ़

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने