जौनपुर। नगर पालिका बोर्ड की शनिवार को कार्यालय में बैठक हुई। इसमें अनुमति के बगैर टेंडर कराने पर सभासदों ने हंगाम करते हुए विरोध जताया। सभासदों ने चेयरमैन मनोरमा मौर्या के खिलाफ हंगामा कर प्रदर्शन किया।
सभासद उनके सवालों का उचित जवाब नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए जमीन पर बैठ गए। हंगामा बढ़ते देख बोर्ड की बैठक स्थगित कर दी गई।
बोर्ड की बैठक दोपहर करीब ढाई बजे नगर पालिका कार्यालय में चेयरमैन मनोरमा मौर्या की अध्यक्षता में शुरू हुई। जिसमें पिछले कार्यवाही की पुष्टि की गई। ख्वाजगी टोला वार्ड के सभासद दीपक जायसवाल ने आरोप लगाया कि बोर्ड फंड व राज्य वित्त से बजट निकालने का अधिकार चेयरमैन को नहीं है, इसके बाद भी चेयरमैन ने बोर्ड की सहमति के बगैर 50 लाख का टेंडर निकाल दिया। यह आरोप भी लगाया कि निविदा ऐसे अखबार में निकाली गई, जिसे कोई जानता तक नहीं है। सभासद अबुजर शेख ने कहा कि शासनस्तर से 280 लाइट आई थी। सभासदों द्वारा मांगे जाने के बाद भी भी नहीं दी गई। हर वार्ड में लाइट खराब है लेकिन मरम्मत तक का पैसा नहीं है। सभासद रेनू पाठक ने कहा कि नगर पालिका की तरफ से नाला व नाली की सफाई के लिए मार्च में ही बोर्ड की बैठक बुलाने के लिए कहा गया था। इसके बाद भी बैठक नहीं बुलाई गई। अगर बैठक होती तो मछलीशहर पड़ाव जैसी बड़ी घटना नहीं घटती। सभासद मुकेश सिंह ने आरोप लगाया कि विकास कार्य का प्रस्ताव बोर्ड की बैठक में स्वीकृत कराए बगैर जुलाई, अगस्त व सितंबर महीने में टेंडर निकाल दिया गया। सभासद गप्पू मौर्या ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में कई वार्ड में सड़कें टूटी हुई हैं, जिनकी मरम्मत नहीं कराई जा रही है। बैठक में सभासद कृष्णा यादव, अनिल यादव, अलमास सिद्दीकी, मनीष देव, नंदलाल यादव आदि मौजूद रहे। संचालन अधिशासी अधिकारी पवन कुमार ने किया।
उधर, नगर पालिका की चेयरमैन मनोरमा मौर्या का कहना है कि बोर्ड की बैठक के दौरान कुछ विपक्षी सभासदों ने हंगामा कर कार्यवाही में अवरोध उत्पन्न किया। कुछ विपक्षी सभासद निजी स्वार्थ की पूर्ति न होने के कारण विरोध की राजनीति कर रहे हैं। शहर के विकास कार्यों में भी विपक्षी सभासद अनावश्यक बाधा डाल रहे हैं। इससे जनहित के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। किसी भी स्थिति में शहर के विकास को अवरुद्ध नहीं होने दिया जाएगा। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें