प्रतापगढ़। पूर्व खाद्य व रसद मंत्री रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया व उनकी पत्नी के बीच चल रहे विवाद में अब रघुराज के छोटे बेटे बृजराज प्रताप सिंह की एंट्री हो गई है। एक्स प्लेटफार्म पर शनिवार को बृजराज प्रताप सिंह ने मां पर तल्ख टिप्पणी की।
साथ ही एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह गोपाल व अपने पिता का खुला समर्थन व बचाव किया।
प्रसारित हो रही पोस्ट के अनुसार बृजराज ने लिखा...जय सिया राम, मां हैं ये सोचकर अब तक चुप रहे, लेकिन अब पानी सिर के ऊपर जा चुका है। जिस समय हमारी आजी अस्पताल में हैं, उन्हें हार्ट अटैक आया है, गत 3 दिनों में 2 सर्जरी हो चुकी है, और अभी भी अस्पताल में हैं, वही समय हमारी मम्मा ने चुना परिवार की इज्जत को सड़क पर अच्छे से उछालने के लिए। सोचा दाऊ (रघुराज प्रताप सिंह) परेशान हैं, उन्हें और धक्का दिया जाए। यही सब सोचकर आज हमने आप लोगों के सामने सोशल मीडिया पर अपनी बात रखने का निर्णय लिया।
दाऊ ने गरिमा का मान रखते हुए कभी सार्वजनिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। जब हमारी मम्मा को बड़ी बहनों की शादी कराने पर विचार करना चाहिए तब वे बदले की भावना से दाऊ पर प्रहार पर प्रहार कर रही हैं। हम लोगों ने लाख समझाया पर दाऊ और उनके साथियों यहां तक की कर्मचारियों, नौकरों पर भी अनगिनत केस करवाए।
जब कोर्ट से कुछ हाथ नहीं लगा तो कई साल तक धमकी देने के बाद दाऊ के ख़िलाफ़ पुलिस में भी झूठी शिकायत की। अब सोशल मीडिया पर ये तमाशा कर रही हैं, शायद हम दोनों भाई अगले टार्गेट होंगे। आपके राजनैतिक 'ट्रोल सेना' से हमें डर नहीं है, लिखवा लीजिये जो चाहें, हम अपने पिता और सत्य के साथ खड़े हैं और खड़े रहेंगे।
सोचने की बात है कि जब दाऊ इतने बुरे हैं तो तलाक क्यों नहीं दे रही हैं? इसे छोटी मोटी घर की लड़ाई या 50 करोड़ रूपये, 100 करोड़ रुपये भर का खेल न समझें। ये निश्चित ही राजनैतिक षड्यंत्र है। इनको कोई शिकायत न होती यदि इनकी मांग के अनुसार 100 करोड़ रुपये एक मुश्त और 25 लाख रुपये प्रति माह मिलता रहता।
आज गोपाल काका को भी इसलिए विलेन बनाया जा रहा है, क्योंकि वे दाऊ की लड़ाई लड़ रहे हैं, उनका अपना कोई निजी स्वार्थ नहीं है। हद तो तब हो गई जब इन्होंने कहा कि हमारे घर में घातक हथियार होने का दावा किया...घर में क्या न्यूक्लियर रिएक्टर लगा है? रघुराज के पुत्र की यह टिप्पणी सामने आने से अब यह पारिवारिक लड़ाई जन-जन की जुबां पर चर्चा बन गई है।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें