कलयुगी पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर करवाया पति का मर्डर, 35000 में शूटर किया था हायर

कलयुगी पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर करवाया पति का मर्डर, 35000 में शूटर किया था हायर

मोतिहारी। जिले में 16 सितंबर की शाम को हुई प्रमोद उर्फ अमोद की हत्या की गुत्थी पुलिस ने 72 घंटे में सुलझा ली है. चिरैया थाना क्षेत्र के डीह महुआई-खोहा मार्ग पर हुई इस घटना में खुलासा हुआ कि हत्या का मास्टरमाइंड अमोद की पत्नी ही थी.

उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई और 35 हजार रुपए में शूटर हायर किया.

हत्या से पहले की साजिश

पुलिस जांच में सामने आया कि अमोद की पत्नी सुरभिता कुमारी और उसके प्रेमी विकास कुमार का एक साल से अवैध संबंध चल रहा था. दोनों ने मिलकर पूरी प्लानिंग की और अमोद की हर हरकत पर नजर रखी. हत्या के दिन सुबह से ही सुरभिता ने मोबाइल से पति की लोकेशन साझा की. शाम 5 बजे सही समय मिलने पर प्रेमी ने शूटर को संकेत दिया और रंजन कुमार उर्फ गोलू पटेल ने अमोद को गोली मार दी.

बहन के घर से लौटते वक्त हुआ वारदात

अमोद उस समय अपनी बहन के घर से बाइक से लौट रहा था. शुरुआती जांच में हत्या का कारण ब्याज और वित्तीय विवाद बताया जा रहा था, लेकिन टेक्निकल जांच और मोबाइल सर्विलांस ने पूरी कहानी बदल दी. पुलिस को पता चला कि हत्या पूरी तरह साजिशन की गई थी और इसमें अमोद की पत्नी की सक्रिय भूमिका थी.

आरोपी गिरफ्तार, सबूत बरामद

मोतिहारी SP स्वर्ण प्रभात ने इस हत्या का खुलासा करने के लिए SIT बनाई थी, जिसका नेतृत्व DSP उदय शंकर ने किया. टीम ने तकनीकी जांच और सबूतों के आधार पर शूटर रंजन, प्रेमी विकास और पत्नी सुरभिता को गिरफ्तार किया. आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल पिस्टल, देसी कट्टा, बाइक और मोबाइल बरामद किए गए.

प्रेम, धोखा और हत्या का अंत

हत्या के बाद शूटर और प्रेमी ने अपराध के सबूतों को छुपाने की पूरी कोशिश की, लेकिन तकनीकी सबूतों ने पुलिस की पकड़ मजबूत कर दी. सुरभिता, विकास और रंजन को जेल भेज दिया गया है. पुलिस अब शूटर की क्राइम कुंडली की जांच में जुटी है. साभार पीके।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने