जौनपुर। उत्तर प्रदेश की सियासत में अपने सख्त तेवरों के लिए जानी जाने वाली अपना दल (कमेरावादी) की विधायक पल्लवी पटेल ने रविवार को जौनपुर पुलिस अधीक्षक (SP) को सीधे चुनौती दे डाली। जब एसपी के पीआरओ ने विधायक से कहा कि 'साहब व्यस्त हैं, थोड़ी देर में बात करेंगे', तो सिराथू विधायक का गुस्सा भड़क उठा।
विधायक पल्लवी पटेल ने सख्त लहजे में पीआरओ को चेतावनी देते हुए कहा कि "अगर पाँच मिनट में कॉल बैक नहीं आया, तो मैं सीधे एसपी आवास पहुँच जाऊंगी।" हालांकि, उनके तेवर सख्त होते देख, तत्काल पुलिस अधीक्षक का फोन आया और बात होने के बाद ही विधायक का गुस्सा शांत हुआ।
जमीन विवाद में पथराव के मामले को लेकर थीं नाराज़ .
दरअसल, विधायक पल्लवी पटेल जौनपुर जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के जगदीशपट्टी गाँव में पिछले दिनों हुए जमीन विवाद और पथराव के मामले को लेकर गंभीर रूप से नाराज़ थीं।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था।
रविवार को विधायक पटेल पीड़ित परिवार से मिलने जगदीशपट्टी पहुँचीं और उनका पक्ष जाना। इसके बाद उन्होंने मौके पर ही लाइन बाजार के एसओ और तहसीलदार को तलब किया और जमकर फटकार लगाई।
विधायक ने उठाए प्रशासन पर सवाल
विधायक ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए। उन्होंने पूछा:"जब तहरीर में जमीन कब्जे का स्पष्ट जिक्र है, तो पुलिस ने सिर्फ शांति भंग की धाराएं ही क्यों लगाईं?"
"आखिर 200 लोगों की भीड़ के साथ कोई कैसे दीवार खड़ी कर सकता है और खुलेआम पथराव कर सकता है?"
"भू-माफिया कुकुरमुत्ता की तरह फैल गए"
पत्रकारों से बातचीत में पल्लवी पटेल ने राज्य सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, "भाजपा सरकार में लूट-खसोट मची हुई है। सब कुछ सिर्फ कागजों पर है, जमीन पर हकीकत इसके उलट है।" उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन और पुलिस बेलगाम हो चुकी है और "भू-माफिया कुकुरमुत्ता की तरह फैल गए हैं।"
विधायक ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि "यदि 48 घंटे में न्याय नहीं मिला तो फिर सबको देखना होगा कि मैं क्या करती हूँ।" विधायक के इस अल्टीमेटम और पुलिस अधिकारी को सीधे दी गई चेतावनी से जौनपुर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। साभार बीई।
देखें वीडियो 👇
https://x.com/Dinehshukla/status/1970012352570634583?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें