आजमगढ़ । जिले के निजामाबाद थाने की पुलिस ने अंतर्जनपदीय चोर गिरोह का खुलासा करते हुए 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोरों के कब्जे से चोरी में प्रयोग की जाने वाली दो कारे। और 103 टायर अवैध तमंचा कारतूस भी बरामद किया गया है।
बरामद टायर की कीमत ₹200000 से अधिक की बताई जा रही है। आरोपियों के विरुद्ध निजामाबाद शहर कोतवाली और सरायमीर थाने में मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गोपाल चौहान, संदीप कुमार राहुल चौहान अभिषेक चौहान और रोहित चौहान के रूप में हुई है।
एक आरोपी हुआ फरार
इस मामले का खुलासा करते हुए जिले के एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि लगातार चोरी की शिकायतें मिल रही थी। इस शिकायत के आधार पर निजामाबाद थाना प्रभारी हीरेंद प्रताप सिंह मय हमरहियो के साथ तलाश में जुटे हुए थे। इसी बीच दो कारों को जब चेकिंग के लिए रोका तो मामले का खुलासा हुआ।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि 6 लोगों का गिरोह बनाकर हम लोग चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। चोरी के सामानों की बेंच दिया करते थे। उससे जो मुनाफा होता था उसे आपस में बांट लिया करते थे।
पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मौके से एक साथी फरार हो गया है। फरारा आरोपी की पहचान सुधीर चौहान के रूप में हुई है जो की मऊ का रहने वाला है। आरोपियों को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा। साभार डीबी।
![]() |
पकड़े गए आरोपी |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें