Viral Video: आज के समय में सोशल मीडिया हमारी लाइफ का एक जरूरी हिस्सा बन चुका है. आजकल हर कोई सुबह उठकर सबसे पहले मोबाइल में फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब या X खोलते हैं. दिन की शुरुआत ही किसी न किसी वायरल वीडियो, मीम या मजेदार रील से होती है .हर दिन सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा जरूर सामने आता है जो हमें चौंका देता है, हंसा देता है या फिर अंदर तक हिला देता है.
कभी कोई ऐसा वीडियो वायरल होता है जिसमें इमोशन होता हैं, तो कभी ऐसा जिसमें मजाक और मस्ती, लेकिन कई बार ऐसे वीडियो भी सामने आ जाते हैं जिन्हें देखकर लोग सिर पकड़ने पर मजबूर हो जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसे देखकर लोग हैरान रह गए.
वायरल वीडियो जो सोशल मीडिया पर मचा रहा है बवाल
इस वीडियो में एक पति फोन पर किसी से बात करने में बिजी है. वहीं दूसरी तरफ उसकी पत्नी एक दूसरे लड़के को किस करती नजर आती है. वीडियो देखकर लोग कह रहे हैं कि पत्नी अपना पत्नी धर्म ही भूल गई है. यह नजारा देखकर लोगों को गुस्सा भी आया और कई ने मजाक उड़ाते हुए मीम भी बना दिए.
मजेदार कमेंट्स कर रहे यूजर
जैसे ही यह वीडियो सामने आया, सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन की बाढ़ आ गई. कुछ ने इसे आजकल के रिश्तों की हालत बताया, तो कुछ ने पत्नी के इस व्यवहार को जमकर बेशर्मी बताया. वहीं, कुछ यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स भी किए. एक यूजर ने लिखा पति मोबाइल में बिजी था और पत्नी का अलग सीन चल रहा था. वहीं दूसरे ने कहा अब तो रिलेशनशिप भी ऑनलाइन स्टेटस बन गई है, ऑफलाइन में सब उल्टा चल रहा है. कुछ लोगों ने तो इसे नया डेली सोप करार दे दिया और कहा, इसके सामने बिग बॉस भी फीका है. साभार एबीपी न्यूज.
देखें वीडियो 👇
https://x.com/PramodYdv10/status/1976264215758295304?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें