गांधी इंटर कॉलेज कूबा में दो दिवसीय 69वी जनपदीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन, SDM ने प्रतिभागियों को किया सम्मानित

गांधी इंटर कॉलेज कूबा में दो दिवसीय 69वी जनपदीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन, SDM ने प्रतिभागियों को किया सम्मानित

आजमगढ़। गांधी इंटर कॉलेज कूबा, आजमगढ़ में माध्यमिक की दो दिवसीय 69वी जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता की शुरुआत श्री योगेन्द्र नाथ सिंह, सदस्य शिक्षा सेवा चयन आयोग उत्तर प्रदेश एवं  विद्यालय के अध्यक्ष कुंवर सिद्धार्थ सिंह, प्रबंधक शिव पूजन सिंह, प्रधानाचार्य दिनेश कुमार सिंह एवं बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग, विशिष्ठ अतिथि नवल किशोर संयुक्त शिक्षा निदेशक एवं विद्यालय प्रधानाचार्य दिनेश कुमार सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कराई। इसके बाद प्रतिभागियों ने सरस्वती वंदना और मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी।

फाइल फोटो 

इसी विद्यालय में पढ़े मुख्य अतिथि ने अपने विद्यालय के समय को याद कर बच्चों को खेल और पढ़ाई के लिए प्रेरित किया ।
संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ श्री नवल किशोर ने कहा कि हम सभी जीवन खेल का बहुत महत्व है। खेल हमारे मन तथा शरीर दोनों को स्वस्थ रखता है तथा अनुशासन की भावना विकसित होती है। खेल को पाठ्यसहगामी कहा जाता है क्योंकि खेल हमारी पढ़ाई बाधा नहीं बनता।

फाइल फोटो 

प्रतियोगिता में जिले भर के विभिन्न कॉलेजों के छात्र दो दिवसीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे हैं। इस प्रतियोगिता में दौड़,भाला, गोला, ऊंची कूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम होना है।

फाइल फोटो 

कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी लालगंज राज कुमार बैठा, एवं विशिष्ठ अतिथि राम जनम सिंह प्रांतीय संरक्षक माध्यमिक शिक्षक संघ ने विभन्न खेलों के विजेताओं को मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन बलवंत सिंह यादव ने किया।

इस दौरान आनंद कुमार पांडे,आरती चतुर्वेदी, शिवानी सिंह,इंद्रजीत राम, विजय प्रताप सिंह,शिल्पी पाल, अजीत प्रताप सिंह, आनंद सिंह, योगेश चन्द्र, राम प्रवेश यादव,विकास चन्द्र गुप्ता,राकेश यादव आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

ट्रॉफी के साथ गांधी इंटर कॉलेज कू्बा के स्टाफ

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने