पति ने पत्नी को गैर मर्द के साथ होटल में रंगे हाथों पकड़ा,फिर प्रेमी समझकर निर्दोष की बेरहमी से की पिटाई,वीडियो शामिल

पति ने पत्नी को गैर मर्द के साथ होटल में रंगे हाथों पकड़ा,फिर प्रेमी समझकर निर्दोष की बेरहमी से की पिटाई,वीडियो शामिल

झांसी । जिले के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज और अजीबोगरीब घटना सामने आई है जिस पर पुरानी कहावत 'खाया पिया कुछ नहीं, गिलास तोड़ा बारह आना' एकदम सटीक बैठती है।

अपनी पत्नी के होटल में कथित तौर पर प्रेमी संग पकड़े जाने की सूचना से गुस्साए पति ने गलतफहमी में एक निर्दोष युवक को ही पत्नी का प्रेमी समझ लिया और लोहे की रॉड से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

निर्दोष ने की थी सिर्फ मदद

पीड़ित युवक की पहचान सोनू उर्फ प्रमोद आर्य के रूप में हुई है। सोनू ने बताया कि वह किसी काम से होटल गया था। उसी दौरान पत्नी का पति और ससुराल वाले वहां पहुंच गए। पत्नी ने डरकर सोनू से होटल से बाहर निकलने में मदद मांगी।

सोनू जैसे ही महिला को बाहर निकलने में मदद कर रहा था उसी वक्त महिला का पति मुकेश आर्य वहां आ धमका और गलतफहमी में सोनू को ही अपनी पत्नी का प्रेमी समझ लिया। इस बीच महिला और उसका वास्तविक प्रेमी मौके से भाग निकले।

पति ने बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

गुस्से से बेकाबू पति मुकेश आर्य ने बिना सच्चाई जाने सोनू को पकड़ लिया और उसे अपनी दुकान पर लाकर लोहे की रॉड से बेरहमी से पिटाई कर दी। जब सोनू के पिता और भाई उसे बचाने पहुंचे तो हमलावरों ने उन पर भी हमला कर दिया। तीनों घायलों को तत्काल मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। मारपीट का यह पूरा घटनाक्रम मोबाइल कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें साफ दिख रहा है कि कुछ लोग एक युवक को पीट रहे हैं।

पुलिस का बयान

पति मुकेश आर्य का कहना है कि उसे सूचना मिली थी कि उसकी पत्नी किसी अन्य युवक के साथ होटल में है और मौके पर उसने सोनू को अपनी पत्नी के साथ देखा। वहीं सीओ मऊरानीपुर मनोज कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जयंती पैलेस के पास गलतफहमी के चलते प्रमोद को राजेश, मुकेश और अन्य लोगों ने मारा पीटा। फिलहाल पुलिस ने मौके पर ही पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और भारतीय दंड संहिता के तहत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। साभार पीके।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/JyotiDevSpeaks/status/1978045853924573440?s=19

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने