चंद्रशेखर आजाद रावण का BSP सुप्रीमो मायावती को भद्दी भद्दी गाली देते ऑडियो वायरल,रोहिणी घावरी ने किया लीक,सुने ऑडियो

चंद्रशेखर आजाद रावण का BSP सुप्रीमो मायावती को भद्दी भद्दी गाली देते ऑडियो वायरल,रोहिणी घावरी ने किया लीक,सुने ऑडियो

Viral Audio: रोहिणी घावरी.. एक ऐसा नाम जिसने आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण की राजनीति में भूचाल ला दिया है। इस वक्त उन्होने बिहार चुनाव से पहले कुछ ऐसा कर डाला है जिसके बाद आजाद की चुनावी नीव हिलना तय है।

बता दें कि दलितों के वोट बैंक की राजनीति करने वाले चंद्रशेखर आजाद रावण ने इस ऑडियो में बसपा और मायावती जैसे नेताओं को भद्दी भद्दी गालियां दी हैं। हालांकि गाली देते वक्त वो ना तो बीजेपी का नाम ले रहे थे और ना ही मायावती की।

लेकिन रोहिणी ने कई नाम लिए और लोग बसपा और मायावती से इन गालियों को जोड़कर देख रहे हैं। इस वीडियो में आजाद की एक्स गर्लफ्रेंड राहिणी घावरी ने वायरल किया है। इसके बाद से चर्चा है और लेकिन आजाद की तरफ से किसी तरह का कोई रिएक्शन नहीं आया है।

चंद्रेशेखर आजाद राणव दे रहे हैं गालियां...

चंद्रशेखर आजाद रावण कह रहे हैं, ''मेरी बात सुन.. ना beep ने मेरी मदद की है, ना उन्होने मुझे यहां तक लाकर खड़ा किया है। जब मुझे गोली लगी थी तो ऊपर से नीचे तक वो beep मुझे कर रहे थे खुद चलवाई गोली। उन beep का मेरे सामने नाम मत लो, इस मामले में बहुत जला फुंका हूं। जिनकी शक्ल नहीं देखनी उनके नाम नहीं सुनता।'' रोहिणी कहती हैं, ''ये मंजिल नहीं है चंद्रशेखर, ये सांसद बनना सिर्फ एक शुरुआत है।''

चंद्रशेखर- ''मैं गोली खाकर मर जाता, उस पर भी ये beep कुत्ते ये बोल रहे थे कि खुद गोली चलवा ली। उनका नाम क्यों ले रही हो *ड़वों का। मार्च बताऊंगा मंजिल क्या है। हर तीसरे दिन और सातवें दिन डेट लग रही हैं मेरी कोर्ट में।'' रोहिणी- ''कुछ नहीं होगा, आपको कोई जेल नहीं भेज रहा। बीजेपी के एसेट हो आप। बीजेपी आपको यूज करेगी राजनीति के लिए, वो आपको कभी जेल में नहीं डालेगी। ओम बिरला सबके सामने आपकी तारीफ करता है। क्योंकि उनको मायावती खत्म करना है।'' चंद्रशेखर- ''ऐसा है, मायावती खत्म करना है, छोड़ो इन बातों को।''

इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग हैरान हैं और तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। साभार एफबी।

सुने वायरल ऑडियो 👇
https://x.com/WDSiddiqui2011/status/1977390373254414480?s=19

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने