जोधपुर । जिले से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है जहां पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली कि शहर में दो स्पा और मसाज सेंटर में अनैतिक गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा हैं.
सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शहर के एशियन सागा और स्काई स्टेप स्पा सेंटर पर छापा मारकर आठ महिलाओं और सात पुरुषों को हिरासत में लिया है. जानकारी के मुताबिक इन आठ महिलाओं में से तीन महिलाएं विदेशी हैं, जिनमें एक केन्या और दो थाईलैंड की इस अनैतिक गतिविधि में शामिल बताई जा रही हैं.
जानकारी के अनुसार जब सभी महिलाओं का मेडिकल टेस्ट हुआ तो तीन विदेशी महिलाओं में से एक महिला एचआईवी पॉजिटिव पाई गई. महिला की जांच रिपोर्ट आने के बाद वहां हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि इस स्पा मसाज सेंटर में शहर के कई बड़े-बड़े लोग और सरकारी अधिकारियों का आना-जाना लगा रहता था.
शहर के शास्त्री नगर इलाके में बुधवार को पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई. पुलिस जानकारी के मुताबिक इन दोनों स्पा सेंटरों से कुल 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों में आठ महिलाएं और सात पुरुष शामिल हैं. मेडिकल रिपोर्ट में एक विदेशी महिला के एचआईवी पॉजिटिव होने के बाद पुलिस अलर्ट मोड में नजर आ रही है. पुलिस इस मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है कि इस विदेशी महिला के संपर्क में कितने लोग आए थे और इसके संपर्क से कितने लोगों में एचआईवी का संक्रमण फैल सकता है.
पुलिस का कहना है कि इन स्पा सेंटरों में अनैतिक गतिविधियों की सूचना लगातार मिल रही थी, जिसके बाद पुलिस कमिश्नर ऑफिस की टीम ने इन जगहों पर छापा मारने के लिए पूरी प्लानिंग की और उसके बाद कार्रवाई की गई. पुलिस फिलहाल एचआईवी पॉजिटिव विदेशी महिला के संपर्क में आने वाले लोगों और उसके मित्रों की तलाश में जुटी है और इस मामले की गहनता से जांच कर रही है.
पुलिस मामले में स्पा सेंटर्स के मालिकों के खिलाफ भी कार्रवाई कर रही है. सेंटर्स के मालिकों ने विदेशी महिलाओं के सी-फार्म नहीं भरे थे, जिसके लिए इन मालिकों पर अलग से कार्रवाई की जा रही है. विदेशी महिला के एचआईवी पॉजिटिव होने के बाद से ही ग्राहकों में सनसनी फैल चुकी है. राजस्थान में इससे पहले भी कई स्पा सेंटरों में विदेशी महिलाओं से अनैतिक गतिविधियां करवाने की सूचना पर कार्रवाई हो चुकी है. साभार वीएन।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें