आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के रजादेपुर गांव के समीप शनिवार की रात में कार के टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी। दुर्घटना के समय दोनों युवक एक ही बाइक से मेला देखकर वापस अपने घर जा रहे थे।
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के खानका बहरामपुर गांव निवासी 25 वर्षीय रमेश पुत्र स्व. राम बचन एवं 26 वर्षीय जुगनू पुत्र सूर्य कुमार शनिवार की देर शाम को लाटघाट बाजार में लगे मेला देखने के लिए गए थे। रात में करीब 12 बजे दोनों युवक मेला देखने के बाद एक ही बाइक पर सवार होकर वापस घर जा रहे थे।
वे रजादेपुर मोड़ के समीप पहुंचे थे। उसी दौरान पीछे से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे दोनों युवकों की मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद कार खड़ी कर चालक फरार हो गया। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया। जांच पड़ताल के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर दोनों युवकों के मौत की खबर जब परिजनों को मिली तो गांव में कोहराम मच गया। मृत रमेश घर से पांच सौ मीटर दूर स्थित एक कपड़े की दुकान पर नौकरी करता था। वह पांच भाई और तीन बहनों में तीसरे नंबर पर था। मां आशा देवी के साथ ही परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं दूसरा मृतक जुगनू गोड़ारी गांव में किराये की दुकान लेकर वाहनों की धुर्ला का कार्य करता था। वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। जुगनू की बीते माह सगाई हुई थी, उसकी शादी की तैयारी में परिजन जुटे हुए थे। जुगनू की मौत से मां रईशा देवी रो-रोकर बेसुध हो जा रही थी। साभार एचटी।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें