जौनपुर। दोस्ती के रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक जघन्य वारदात जौनपुर के मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र से सामने आई है, जहाँ पुरानी रंजिश के चलते तीन दोस्तों ने मिलकर अपने ही एक साथी की बेरहमी से हत्या कर दी।
हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए आरोपियों ने शव को बोरे में भरकर नदी में फेंक दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मेला दिखाने के बहाने ले गए, बेरहमी से चाकू से गोदा
मामले का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं गिरेंद्र सिंह ने बताया कि रामपुर थाना क्षेत्र के वाजिदपुर गांव निवासी विशाल गौतम (19) शनिवार शाम को अपने तीन मित्र- लकी गौतम, अजीत गौतम और शुभम गौतम- के साथ रामपुर बाजार आया था।
जब विशाल देर शाम तक घर नहीं लौटा, तो तीनों साथी उसके घर पहुंचे और माँ शांति देवी को बताया कि विशाल मेला में कहीं गायब हो गया है। रात भर खोजबीन के बाद जब विशाल का पता नहीं चला, तो रविवार सुबह शांति देवी ने रामपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार से मिलकर तीनों दोस्तों का नाम लेते हुए शिकायत दर्ज कराई।
पुलिसिया पूछताछ में खुला खौफनाक राज
इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए वाजिदपुर गांव से नामजद तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। कड़ी पूछताछ के दौरान युवकों ने जुर्म कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते उन्होंने विशाल को बहला-फुसलाकर मेला दिखाने के बहाने बुलाया और सुनसान जगह ले जाकर उसकी निर्मम हत्या कर दी।
हत्यारों ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए विशाल की बांयी कनपटी पर कई चाकुओं से वार किए। ऐसा प्रतीत होता है कि विशाल की मौत सुनिश्चित होने तक उस पर वार किए जाते रहे। हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए उन्होंने लाश को बोरे में भरकर मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के सरौना गांव स्थित बसुही नदी में फेंक दिया।
नदी से बरामद हुआ शव
गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर पुलिस ने मातिवर डिग्री कॉलेज सरौना के पीछे स्थित बसुही नदी से शव को बरामद किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेज दिया है। क्षेत्राधिकारी गिरेंद्र सिंह ने बताया कि तीनों हत्यारों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है। साभार आरबी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें