एसपी ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, टॉप 10अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई का दिया निर्देश

एसपी ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, टॉप 10अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई का दिया निर्देश

आजमगढ़ । जिले के एसएसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने पुलिस लाइन में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस समीक्षा बैठक में सभी थाने के प्रभारी को अपने-अपने थाना क्षेत्र में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। चोरी व नकबजनी की घटनाओं पर नियंत्रण हेतु पिकेट गस्त और प्रभावित क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरा लगवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

इसके साथ ही चोरी व नकबजनी की घटनाओ के शत प्रतिशत अनावरण एवं संपत्ति की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया। गम्भीर घटनाओं में राजपत्रित अधिकारी 24 घण्टे में घटना स्थल का निरीक्षण अवश्य करे। दो सम्प्रदायों के मध्य घटित छोटी से छोटी घटना का तत्काल संज्ञान लेकर विधिक समाधान कराया जाये। स्थान व समय बदल बदल कर वाहन चेकिंग करायी जाये तथा नियम विरूद्ध पाये जाने पर यथोचित कार्यवाही की जाये।

माफियाओं और टॉप टेन के अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश

जिले के एसएसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने माफियाओं के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जाये तथा गैंगस्टर एक्ट के अपराध से अर्जित संपत्तियों का नियमानुसार पता लगाकर जब्तीकरण की कार्यवाही की जाये। इसके साथ ही टाप-टेन अपराधियों के विरूद्ध आपराधिक सक्रियता के आधार प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जाये।

इन बिंदुओं पर दिया जोर

जिले के एसएसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक थाने पर प्राप्त शिकायतों का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए जनसुनवाई को प्रभावी बनाया जाए तथा भूमि विवादों को प्राथमिकता के आधार पर शांतिपूर्ण तरीके से निस्तारित किया जाए।

महिला संबंधित अपराधों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने, महिला हेल्प डेस्क को सक्रिय रखने तथा एंटी-रोमियो टीम को नियमित रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त करने के निर्देश दिए गए।

वांटेड अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाकर कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही गोवध, गोतस्करी, मादक पदार्थ और शराब तस्करी पर नियंत्रण के लिए गश्त बढ़ाने, तथा ऐसे अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी विधिक कार्रवाई सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए।

महत्वपूर्ण स्थानों, हाईवे, बाजारों एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में दिन एवं रात्रि गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग को और अधिक सघन करने हेतु निर्देशित किया गया। इस बैठक में एसपी ग्रामीण चिराग जैन, एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी शाहिद जिले के सभी थानों के प्रभारी और क्षेत्राधिकारी उपस्थित रहे। साभार डीबी।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने