नाबालिग लड़की के साथ युवक ने हाथ-पैर बांधकर भरा मांग,दुराचार कर आरोपी फरार

नाबालिग लड़की के साथ युवक ने हाथ-पैर बांधकर भरा मांग,दुराचार कर आरोपी फरार

अंबेडकरनगर । जिले के टांडा कोतवाली क्षेत्र में नाबालिग बालिका का हाथ-पैर बांधकर मांग भरने और दुराचार का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। आरोपी युवक वारदात को अंजाम देने के बाद परिजनों की हत्या करने की धमकी देते हुए फरार हो गया।

पीड़िता की मां ने अपनी बड़ी बेटी के देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उधर पुलिस ने बालिका को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है।

टांडा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की महिला ने दिए तहरीर में कहा है कि उसकी बड़ी बेटी की शादी सम्मनपुर थाना क्षेत्र के लेहड़ी मजीसा में हुई है। बेटी का देवर आनन्द पुत्र श्रीपत उसके घर आता जाता रहता है। आरोप है कि बीते गुरुवार की रात्रि करीब 11.30 बजे आनंद ने फोन कर महिला की नाबालिग बालिका को घर के पीछे बुलाया और उसे खेत में ले जाकर उसका हाथ पैर बांध दिया। इसके बाद उसकी मांग भरते हुए वीडियो बना लिया और दुराचार किया।

बालिका के प्रतिरोध पर उसे व परिजनों की हत्या की धमकी देते हुए चला गया। पीड़िता ने घर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम से अपनी मां को अवगत कराया। इसके बाद मां ने कोतवाली में तहरीर दी। कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि आनंद के खिलाफ दुराचार और पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर बालिका को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा गया है।

होटल में नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर युवती से किया दुष्कर्म

उधर, कौशांबी जिले के सैनी थाना क्षेत्र की एक युवती के साथ होटल में नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर पड़ोसी जनपद चित्रकूट के युवक ने दरिंदगी की। आरोपी परीक्षा में नहीं बैठने देने का डर दिखाकर युवती को प्रयागराज स्थित होटल ले गया था। यौन शोषण के दौरान उसने वीडियो बना लिया। बाद में इसे प्रसारित करने की धमकी देकर कई बार मनमानी की। पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। साभार एचटी।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने