स्टेटबैंक के मैनेजर को गले लगाते,चूमते और डांस करते महिला का वीडियो वायरल, लोगों ने जताई नाराजगी, देखें वीडियो

स्टेटबैंक के मैनेजर को गले लगाते,चूमते और डांस करते महिला का वीडियो वायरल, लोगों ने जताई नाराजगी, देखें वीडियो

पंचकूला । हरियाणा के पंचकुला स्थित एक सरकारी बैंक शाखा के मैनेजर के घर में रील बनाने की घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।, बैंक मैनेजर अपने ऑफिस में काम कर रहे हैं और सलवार कमीज़ पहने एक युवती हिंदी गाने पर डांस करते हुए रील बना रही है।

वायरल वीडियो में एक युवती बैंक के अंदर मैनेजर के घर में घुसकर रील बनाती हुई दिखाई दे रही है। मैनेजर अपनी डेस्क पर बैठे हैं। युवती 'सारा सारा दिन तुम काम करोगे तो प्यार कब करोगे' गाने पर वीडियो बना रही थी। उसकी पहचान के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। वह बैंक की कर्मचारी है या मैनेजर की रिश्तेदार, इस बारे में भी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। वीडियो में युवती मैनेजर के कंधे पर हाथ रखकर गाने की धुन पर लिप-सिंक करती हुई दिखाई दे रही है। मैनेजर की टेबल पर कागज़ बिखरे पड़े हैं। वह ध्यान से कागज़ों की जाँच कर रही है। इसके बाद, युवती मैनेजर के गले लग जाती है और गाना शुरू कर देती है। युवती मैनेजर के गाल पर चुंबन भी करती दिखाई देती है।

यह वीडियो 'नीतिनत्यागी' नाम के एक अकाउंट से पोस्ट किया गया था। सोशल मीडिया यूजर्स ने सरकारी बैंक के कार्यस्थल पर वीडियो बनाने के औचित्य पर सवाल उठाए हैं। वीडियो वायरल होते ही विवादों में घिर गया है। सोशल मीडिया यूजर्स ने बैंक मैनेजर की अपने कार्यालय में वीडियो बनाने से न रोकने के लिए आलोचना की है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "पेशेवरपन का मज़ाक।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "अनुशासन और ऑफिस की छवि, दोनों ही महत्वपूर्ण हैं। यह एक शर्मनाक घटना है। साभार आरके।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/iNitinTyagi/status/1987134634954461526?s=19

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने