दिल्ली। देश की राजधानी में लाल किला के पास हुए ब्लास्ट में नया पैटर्न देखने को मिला है. जिस कार में धमाका हुआ, उसमें कुछ और लोग भी सवार थे. ब्लास्ट कार में पीछे तरफ हुआ. ब्लास्ट के बाद मौके पर कोई गड्ढे नहीं हुए.
न घायलों के शरीर में कीलें या तार चुभे हैं. जो लोग ब्लास्ट में घायल हैं. आग से उनके चेहरे काले नहीं हैं या शरीर काला नहीं है.
जिस गाड़ी में ब्लास्ट हुआ, दिल्ली स्पेशल सेल की टीम फोरेंसिक एक्सपर्ट के साथ उसके टूटे पुर्जों से गाड़ी का नंबर तलाशने में जुटी है. वहीं, दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, लाल किला ब्लास्ट एक सामान्य धमाका नहीं. एक बड़ा बम ब्लास्ट है. धमाके का असर 200 मीटर तक है. लोगों के शरीर के चिथड़े उड़ गए. शुरुआती जांच में ये एक बड़ी आतंकी घटना लग रही है. जांच जारी है.
शाम करीब 7 बजे हुआ धमाका
दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास शाम करीब 7 बजे धमाका हुआ. धमाका चलती कार में हुआ. धमाका इतना जोरदार था कि आसपास की इमारतें हिल गईं. धमाके के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई. धमाके के बाद कार में आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि इसने आसपास की 3-4 गाड़ियों को अपने चपेट में ले ली.
धमाके के बाद आसपास के दुकानों के शीशे टूट गए. सड़क पर क्षत-विक्षत शव बिखर गए. इस घटना में अब तक 9 लोगों की मौत हुई है जबकि 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
धमाके के बाद तेजी से फैली आग
धमाके से कार के परखच्चे उड़ गए. आग तेजी से फैली और आसपास की गाड़ियां जल गईं. चश्मदीदों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि मैं कुर्सी से गिर पड़ा. दिल्ली फायर सर्विस को सूचना मिलते ही दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची. दिल्ली पुलिस, स्पेशल सेल, फॉरेंसिक टीम, NIA और NSG की टीमें जांच में जुटी हैं. इलाके को सील कर दिया गया है और CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
हादसे के बाद उठ रहे ये सवाल?
क्या ब्लास्ट में बारूद का इस्तेमाल?
कार के अंदर कौन लोग मौजूद थे?
जोरदार धमाका बारूद से ही संभव
देशभर में कई जगह विस्फोटक मिले थे?
पूरे देश में हाई अलर्ट जारी
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए विस्फोट के बाद CISF ने पूरे देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया है, जिसमें हवाई अड्डे, दिल्ली मेट्रो, विरासत स्थल, सरकारी भवन और इसके सुरक्षा घेरे में आने वाले अन्य प्रमुख प्रतिष्ठान शामिल हैं. NIA ने टेटर एंगल से भी जांच शुरू कर दी है. NIA, NSG, दिल्ली पुलिस की टीम जांच में जुट गई है. मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1 के पास लगे CCTV फुटेज की जांच की जा रही है. साभार टीवी 9.
![]() |
| फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें