आजमगढ़। मुबारकपुर पुलिस ने फरार हत्यारोपी को गिरफ्तार किया। पियरोपुर गांव निवासी पतिराज यादव 27 अक्तूबर को दूध बेचने के लिए जा रहे थे। रास्ते में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। बेटी रिया की तहरीर पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही थी।
मुबारकपुर थानाध्यक्ष शशिमौली पांडेय ने बताया कि विवेचना के दौरान योगेंद्र यादव निवासी शिवपुर (महाराजगंज) का नाम सामने आया। मुखबिर की सूचना पर उसे पियरोपुर गांव निवासी अवधेश के घर से गिरफ्तार किया गया। साभार एचटी।
![]() |
| पकड़ा गया हत्यारोपी |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें