लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के शहीद पथ से एक शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है। रात के अंधेरे में तेज रफ्तार कार से बाहर निकलकर एक युवती अपने कपड़े उतारती नजर आ रही है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
वीडियो में महिला खिड़की से बाहर अश्लील हरकतें करती भी दिखी। गाड़ी गाजियाबाद आरटीओ में रजिस्टर्ड बताई जा रही है।
यह वीडियो लखनऊ के शहीद पथ का है, जहां युवक-युवतियों द्वारा इस तरह की हरकतें आम होती जा रही हैं। थाना सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने इस वीडियो को लेकर कहा कि ये कब का है, साफतौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता। फिलहाल वीडियो फुटेज में गाड़ी का नंबर देखकर जांच की जा रही है कि कार किसके नाम पर रजिस्टर्ड है और वीडियो बनाने वाले लोग कौन हैं। पुलिस ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा।
दो पहियों पर थार दौड़ाते दिखे थे युवक
कुछ दिनों पहले लखनऊ में गोमतीनगर के जी-20 रोड से भी एक वीडियो सामने आया था, जिसमें थार चला रहे युवकों ने गाड़ी को दो पहियों पर दौड़ाया था। इस दौरान तेज आवाज में युवक डीजे की धुन पर ठुमके लगाते हुए कार चलाते भी दिखे थे। इसके अलावा IIM रोड पर भी तीन युवकों का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो चाकू लहराते हुए रील बनाते दिखे थे। पुलिस ने इन सभी मामलों में दोषियों को गिरफ्तार कर लिया था। साभार एएनएन।
देखें वीडियो 👇
https://www.instagram.com/reel/DQy3JkxDbiY/?igsh=MW52a2l5cmEyMDhpZw==
![]() |
| फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें