थानाध्यक्ष और गो रक्षकों की नेक पहल, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गोवंशों को पहनाई गई रेडियम बेल्ट

थानाध्यक्ष और गो रक्षकों की नेक पहल, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गोवंशों को पहनाई गई रेडियम बेल्ट

आजमगढ़। जिले में सड़क हादसे को रोकने के लिए एक सराहनीय कदम उठाया गया है। थानाध्यक्ष मेहनाजपुर मनीष पॉल और विश्व हिंदू महासंघ युवा प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष तेज प्रताप सिंह की संयुक्त टीम द्वारा रेडियम बेल्ट पहनाया है, ताकि कोई वाहन इन्हें टक्कर मारने से बचे। इससे वाहन चालक और पशु दोनों सुरक्षित रहेंगे।

आजमगढ़ जिले मे रोजाना एक न एक गोवंशों के साथ लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। कई हादसों में लोगों और गोवंशों की मौत हो चुकी है। सड़क हादसों को रोकने के लिए यह एक अच्छी पहल है।

थानाध्यक्ष ने कहा कि गोवंशों की सुरक्षा करना हमारा प्रथम कर्तव्य है। आज देखा जा रहा है की गोवंशों को पशु पालकों के द्वारा खुला छोड़ देने से सड़क में वे अपना निवास बनाते जा रहे हैं, जिससे सड़क दुर्घटना बढ़ती जा रही है। गोवंश दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे है। साथ ही छोटे वाहन चालक भी सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं, जिससे सैकड़ों लोगों की मृत्यु हो रही है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि गाय माता का स्वरूप है, उन्हें सड़कों मे खुला ना छोड़ें। आपके आसपास दुर्घटना होने पर तत्काल इसकी सूचना पशु धन विकास विभाग को और गौ सेवा समिति को दे।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने