जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के मड़ियाहूं-मछलीशहर मार्ग पर जंगी रोड के पास बीती रात लगभग 12 बजे पिकअप और डीजे की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में पिकअप सवार 28 वर्षीय युवक डॉक्टर सोनकर निवासी रामनगर द्वितीय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसके साथी रवि शिल्पकार गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, दोनों युवक मड़ियाहूं से पत्थर लादकर मछलीशहर गए थे और वापसी के दौरान यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। डॉक्टर सोनकर की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी रुचि का रो-रोकर बुरा हाल है।
![]() |
| सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें