JAUNPUR: जमीन विवाद में पुलिस के सामने ही दो पक्षों के बीच जमकर बवाल,हुई पत्थरबाजी,16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

JAUNPUR: जमीन विवाद में पुलिस के सामने ही दो पक्षों के बीच जमकर बवाल,हुई पत्थरबाजी,16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के नगर पंचायत कचगांव राजेपुर में रविवार की शाम को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर बवाल हुआ। मामला सुलझाने पहुंची पुलिस के सामने ही पत्थरबाजी हुई।

इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्ष से कुल 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके सात को गिरफ्तार कर लिया है। गद्दीपुर निवासी सूरज सोनकर उर्फ गोलू और अनिल सोनकर निवासी राजेपुर मतुला के बीच एक जमीन को लेकर विवाद है। उसी मामले में दोनों पक्ष राजेपुर कचगाव रोड पर रविवार की शाम को आमने सामने हो गए। दोनों एक दूसरे पर ईंट पत्थर चलाने लगे। सूचना पर पहुंचे हल्का प्रभारी जयदीप ने मामले को संभालना चाहा, लेकिन विवाद करने वाले शांत नहीं हुए।

मामला बढ़ता देख थाने और फोर्स बुलायी गई। पुलिस ने उन पर कार्रवाई करते हुए मौके से सूरज सोनकर, अजय सोनकर, लल्लन सोनकर, अरविंद सोनकर निवासी गद्दीपुर तथा संग्राम सोनकर, राहुल सोनकर, मोहित सोनकर निवासी राजेपुर मतुला को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ला ने बताया की मामले में एक पक्ष के सात तथा दूसरे पक्ष के नौ लोगों को कुल मिलाकर कुल 16 लोगों के विरुद्ध पुलिस ने स्वतः अपनी तरफ से मुकदमा दर्ज कराया। जिनमें सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। साभार एचटी।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने