मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव के दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया नमन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव के दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया नमन

जौनपुर। आज दिनांक 11 दिसंबर को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जौनपुर के समसपुर पनियरिया गांव पहुंचे, जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव के दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की। लगभग  दिन में 1 बजे हेलीपैड से सीधा गांव पहुँचने पर मुख्यमंत्री ने सबसे पहले दिवंगत के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया और अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

राज्यमंत्री के माता से भेंट कर सांत्वना देते सीएम योगी आदित्यनाथ 

CM ने मंत्री गिरीश चंद्र यादव की माता से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी और इस कठिन घड़ी में धैर्य रखने की सलाह दी। सीएम ने परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की और हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

राज्यमंत्री के फोटो पर पुष्पांजलि करते सीएम 

मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए गांव व आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर मुस्तैद रहे। सुरक्षा व्यवस्था की कमान पुलिस अधीक्षक सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने संभाली।

राज्यमंत्री और उनके करीबियों के बीच सीएम

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने