गाजीपुर। एआरपी एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए दिवाकर सिंह,विद्यालय को निपुण बनाने का लिया संकल्प।
जनपद के समस्त एआरपी की बैठक में ARP संघ की कार्य कारणी का गठन किया गया जिसमें सबने शिक्षक हित में निरंतर कार्य करने एवं विद्यालय को निपुण बनाने के लिए संकल्प लिया तथा भविष्य में ARP के समक्ष उत्पन्न होने वाली चुनौतीयो का समाधान कराने का संकल्प लिया।
कार्य करणी में दिवाकर सिंह "काकन" अध्यक्ष,जनार्दन सिंह यादव जिला मंत्री,दिनेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष,मंजीत प्रताप कोषाध्यक्ष,कृष्णा नंद राय मीडिया प्रभारी,समरेंद्र बहादुर उपाध्यक्ष तथा रविन्द्र प्रताप,अरविंद सिंह,शौकत अली,नसीम,अशोक इत्यादि प्रत्येक ब्लाक से एक उपाध्यक्ष चुने गए।संरक्षक वरुण दुबे,अश्विनी सिंह
एवं सरोज कुशवाहा जी को चुना गया।
![]() |
| दिवाकर सिंह,फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें