जौनपुर: मंदिर के विकास के बाद संत को निकाला बाहर, प्रधान पर लगा गंभीर आरोप

जौनपुर: मंदिर के विकास के बाद संत को निकाला बाहर, प्रधान पर लगा गंभीर आरोप

शाहिद खान,जौनपुर

जौनपुर। जिले के बक्सा क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है,संकट मोचन हनुमान गढ़ी जहाँ एक मंदिर की सेवा कर रहे संत ने वहाँ के स्थानीय प्रधान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्राम सददोपुर पोस्ट बक्सा, निवासी बाबा संजय कुमार सिंह ने बताया कि वे पिछले चार वर्षों से नौपेड़वा मंदिर में पूजा-पाठ और सेवा का कार्य कर रहे थे।

विकास कार्य और विवाद

बाबा का कहना है कि उन्होंने अपने चार साल के कार्यकाल के दौरान दान और जनसहयोग से लगभग लाखों रुपये के विकास कार्य मंदिर में करवाए। इसमें चांदी का सामान और अन्य निर्माण कार्य शामिल थे। उनके अनुसार, विवाद तब शुरू हुआ जब उन्होंने मंदिर के प्रबंधन के लिए एक ट्रस्ट (संकट मोचन हनुमानगढ़ी) का गठन किया।

प्रधान पर आरोप

बाबा ने आरोप लगाया कि रामपुर खंडी के प्रधान, अशोक अग्रहरी ने उन्हें मंदिर से बाहर निकाल दिया है। बाबा का कहना है कि प्रधान का विरोध इस बात पर है कि "दूसरे गाँव के बाबा" मंदिर के अध्यक्ष क्यों बने।

"जब पुलिस को फोन किया (112), तो वे लोग भाग गए। मैंने दरोगा जी को लिखित शिकायत दी है, उन्होंने बुलाने को कहा था लेकिन अभी तक कोई फोन नहीं आया।

मुख्य बिंदु:

स्थान: नौपेङवा मंदिर, बक्सा, जौनपुर।
आरोप: 4 साल सेवा और विकास के बाद मंदिर से जबरन निष्कासन।

विवाद की वजह: मंदिर के नाम पर ट्रस्ट का गठन और पद को लेकर मतभेद।
पुलिस कार्रवाई: संत ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है और उचित न्याय की मांग की है।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने