Azamgarh:बाइक सवार बदमाशों ने लाठी डंडे से पीटकर 30 साल के युवक को उतारा मौत के घाट

Azamgarh:बाइक सवार बदमाशों ने लाठी डंडे से पीटकर 30 साल के युवक को उतारा मौत के घाट

आजमगढ़। मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर नेवादा गांव के अखिलेश सोनकर पुत्र संतोष सोनकर उम्र लगभग 30 साल की 31दिसंबर  को लगभग 7.30 बजे लाठी डंडे से पीटकर उतारा मौत के घाट। घटना के बाद इलाके में भय व्याप्त।

परिजनों का कहना हैं कि अखिलेश सोनकर का उचेहुआ गांव निवासी वकील यादव पुत्र बबलू यादव से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जिसे लेकर अखिलेश की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

परिजनों ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना हैं कि पुलिस रात को जबरन परिवार से शव को छीनकर अपने कब्जे में कर लिया और मेहनाजपुर सीएचसी ले गई । सीएचसी पर ड्यूटी कर रहे डॉक्टर प्रशांत मिश्रा ने मौत की पुष्टि कर दिया था।

घटना के बाद सीओ लालगंज भूपेश पांडे और थानाध्यक्ष मेहनाजपुर मनीष पॉल भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर उक्त घटना क्रम के जांच में जुट गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी सिटी मधुबन सिंह का कहना हैं कि उक्त घटनाक्रम में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों के तलाश में पुलिस जुट गई हैं।

अखिलेश सोनकर,फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने