राष्ट्रीय अखबार स्वदेश भारत के 5 साल पूरे होने पर संपादक समूह के सदस्यों से सीडीओ और सीओ सदर से की शिष्टाचार भेंट

राष्ट्रीय अखबार स्वदेश भारत के 5 साल पूरे होने पर संपादक समूह के सदस्यों से सीडीओ और सीओ सदर से की शिष्टाचार भेंट

जौनपुर। TTN 24 के एडिटर अमित कुमार सिंह ने राष्ट्रीय अखबार स्वदेश भारत के 5 साल पूरे होने के अवसर पर नव वर्ष का कैलेंडर जौनपुर के मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खड़िया एवं सीओ सदर देवेश सिंह सिंह को दिया।

सीडीओ ध्रुव खड़िया

वितरण को लेकर समूह संपादक स्वदेश कुमार, क्षेत्रीय संपादक विनय एवं उनके टीम द्वारा आज जनपद स्थित विकास भवन एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खड़िया एवं सीओ सदर देवेश सिंह एवं अन्य से मुलाकात की। इस तरह शहर के विकास और जनहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।

इस दौरान प्रशासन और मीडिया के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया गया ताकि सही सूचनाएं जनता तक समय पर पहुँच सकें।

सीओ सिटी,जौनपुर

समूह संपादक स्वदेश कुमार ने जन समस्याएं जैसे क्षेत्र में व्याप्त जरूरी समस्याएं, साफ-सफाई और ट्रैफिक जैसी समस्याओं की ओर सीडीओ का ध्यान आकर्षित किया।

स्थानीय संपादक विनय ने सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में स्थानीय मीडिया की भूमिका को और सशक्त बनाया जानें पर बात की।

तबरेज नियाज़ी सहसम्पादक
ने  कहा की मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। प्रशासन और संपादकों के बीच इस तरह के संवाद से क्षेत्र की वास्तविक समस्याओं को समझने और उनका समाधान निकालने में मदद मिलती है इन बातों पर अपनी बाते रखी।

इस दौरान सीडीओ और सीओ सदर ने आश्वासन दिया कि उठाए गए मुद्दों पर जल्द ही संबंधित विभागों के साथ समीक्षा बैठक की जाएगी और समाधान के ठोस कदम उठाए जाएंगे।

जौनपुर कचहरी में लोगों को नव वर्ष का कैलेंडर देते हुए 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने