गुरुद्वारा प्रधान हरप्रीत कौर उर्फ नीरू ने महिला सशक्तिकरण पर रखी अपनी बात,गुरुद्वारा द्वारा किए जा रहे नेक कार्यों पर डाला प्रकाश

गुरुद्वारा प्रधान हरप्रीत कौर उर्फ नीरू ने महिला सशक्तिकरण पर रखी अपनी बात,गुरुद्वारा द्वारा किए जा रहे नेक कार्यों पर डाला प्रकाश

जम्मू। गुरुद्वारा छठी पातशाही टाली साहब तालाब जम्मू के प्रबंधन द्वारा जम्मू कश्मीर के इतिहास में पहली बार एक महिला हरप्रीत कौर उर्फ नीरू को वहां का प्रधान बनाया गया।हरप्रीत कौर उर्फ नीरू और जसमीत सिंह ने बताया कि हमारे गुरुद्वारा द्वारा बहुत से लोगों की नि:स्वार्थ मदद की जाती है।

हरप्रीत कौर एवं जसमीत सिंह,फाइल फोटो 

हमारे गुरुद्वारे द्वारा लंगर बिना किसी भेदभाव के सभी को मुफ्त दिया जाता हैं। साफ-सफाई और अन्य कार्यों में निस्वार्थ योगदान दिया जाता है। गरीबों के लिए मुफ्त स्कूल, अस्पताल में इलाज में सहयोग किया जाता हैं। बाढ़ या भूकंप जैसी विपत्तियों के समय लोगों की मदद किया जाता है। जरूरतमंदों और यात्रियों को रहने के लिए सुरक्षित स्थान देना एवं उनके भोजन आदि की व्यवस्था दिया जाता है।

हरप्रीत कौर ने बताया कि हमारे यहां तक पहुंचने में प्रेसिडेंट DGPC सरदार रंजीत सिंह तोहरा और करण सिंह बाली का बहुत योगदान है। उन्होंने महिला सशक्तिकरण को पहचाना और गुरुद्वारा प्रबंध समिति में ये स्थान दिया। जिससे मैं लोगों तक ये तमाम तरह का सहयोग कर पा रही हूं।


DGPC के सरदार रंजीत सिंह तोहरा ने बताया कि जल्द ही हमारे प्रबंधन द्वारा यहां पर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं बिल्कुल कम दरों पर उपलब्ध कराई जाएगी वो भी बिना किसी भेदभाव के।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने