नग्नावस्था में अज्ञात व्यक्ति का शव नहर में उतराया मिला

नग्नावस्था में अज्ञात व्यक्ति का शव नहर में उतराया मिला

जौनपुर । स्थानीय थाना क्षेत्र के प्रयागराज मार्ग पर स्थित पुरऊ पुर गांव में शारदा सहायक खण्ड 39 नहर मे बुधवार की सुबह एक पुरुष की नग्नावस्था में शव बरामद होने का मामला प्रकाश में आया है। 

मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव में बुधवार को नहर में बने अवरोधक में आसपास के  लोगों ने नग्नावस्थ में फंसा शव देखा। नहर में अज्ञात शव मिलने की सूचना मिलते ही क्षेत्र मे सनसनी फैल गयी तथा देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस को दी । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस ने शव को पानी में से बाहर निकलवा कर उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया। लेकिन कोई उसकी शिनाख्त नहीं कर सका । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुधवार को शारदा सहायक खण्ड 39 नहर मे भीखपुर की ओर से पानी मे बहता हुआ एक अज्ञात व्यक्ति का शव आकर पुलिया में फस गया था।
मौके पर पहुंची मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस पुलिस शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन कोई शव की शिनाख्त नहीं कर सका। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु जौनपुर भेज दिया।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने