गेम के चक्कर में विवाहिता ने पति को छोड़ नाबा‍लिग प्रेमी संग फरार

गेम के चक्कर में विवाहिता ने पति को छोड़ नाबा‍लिग प्रेमी संग फरार

सोनभद्र। महज सालभर पूर्व शानो, शौकत के साथ कानपुर जैसे महानगर निवासी युवक संग व्याही युवती पबजी गेम के चक्कर में पड़कर अपनी बसी बसाई जिंदगी तबाह करने की ओर बढ़ चली है। गुजरात में नौकरी करने वाले अपने पति का घर छोड़कर नाबालिग संग भाग गई। 

जब इस करतूत का पता नाबालिग प्रेमी के परिजनों को हुआ तो वे युवती पर तमाम तरह के लांछन लगाते हुए उसे कोतवाली तक पहुंचा दिए। युवती नाबालिग प्रेमी संग जीवन बसर करने के जिद पर अड़ी थी, वहीं नाबालिग प्रेमी के स्वजन युवती पर उसे भगाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए थे।
कोतवाली क्षेत्र निवासी एक पिछड़ी जाति से ताल्लुक रखने वाली युवती का बीते साल उसके स्वजन धूमधाम से कानपुर महानगर निवासी युवक से शादी की थी। बताया गया कि युवक गुजरात के किसी कंपनी में अच्छे पद पर नौकरी कर पत्नी को अपने साथ ही रखा था। पति के आफिस जाने के बाद खाली टाइम में युवती मोबाइल में पबजी गेम खेलने की आदी हो गई। इसमें उसका पार्टनर उसके मायके का निवासी दलित जाति से ताल्लुक रखने वाला एक किशोर बना।
दूर रहने के बावजूद दोनों के बीच ऐसी नजदीकी बढ़ी कि किशोर युवती के बुलावे पर गुजरात पहुंच गया। फिर वहां से युवती उसके साथ फरार हो गई। घूमते घामते कुछ दिन पूर्व वे अपने गांव आए तो दोनों के बीच का माजरा सार्वजनिक हुआ। इसको लेकर किशोर एवं युवती के स्वजनों के बीच शुरू हुई तकरार गुरुवार को कोतवाली तक पहुंच गई।

प्रतीकात्मक चित्र


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह

जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने