गाजीपुर । सैदपुर कोतवाली अन्तर्गत औड़िहार रेलवे सुरक्षा बल ने देवरिया सदर पर दर्ज मु.अ.सं.-154/20 U/S 143 RA S/V आफताब अंसारी आदि दिनांक-24.11.20 मामले में प्रतिबंधित एक्सटेंशन OCEAN का खरीददार एवं वांछित अभिययुक्त अमित कुमार तिवारी पुत्र दिनेश तिवारी निवासी जैदोपुर मठिया थाना बांसडीह रोड जिला-बलिया उम्र 30 वर्ष को दिनांक 10.03.21 को प्रभारी निरीक्षक औड़िहार नरेश कुमार मीणा तथा उप निरीक्षक/देवरिया अबु फरहान गफ्फार व कान्स कृष्णगोपाल यादव द्वारा मुखबिरी सूचना पर रेलवे स्टेशन औड़िहार पर आई गाड़ी संख्या 01061 पवन एक्सप्रेस से उसके द्वारा आईआरसीटीसी के पर्सनल यूजर आई.डी. पर बने बीती तिथि के कुल 122 अदद ई टिकट जिनकी कुल कीमत 229055/- ₹ है, के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त अभियुक्त द्वारा अपने घर पर ही अपने लैपटॉप से प्रतिबंधित ओसियन व सुपर तत्काल एक्सटेंशन की मदद से ई टिकट अपने साथी दीपक कुमार गुप्ता जिसे विगत 16.02.21 को सहतवार बलिया से गिरफ्तार किया जा चुका है,के साथ मिलकर बनाने व बेचने की बात स्वीकार किया गया । आईआरसीटीसी के पर्सनल यूजर आई डी पर तत्काल एवं सामान्य ई टिकट बनाकर जरूरतमंदों को टिकट किराये के अतिरिक्त 300 से 500 रुपये अधिक लेकर बेचने की बात स्वीकार किया तथा कोई एजेंट आई डी का न होना बताया । अभियुक्त के पास से नगद 500/- ₹ तथा एक अदद इस्तेमाली सैमसंग कीपैड मोबाइल मिला । उपरोक्त अभियुक्त द्वारा पिछले 3 वर्षों से ई टिकट का अवैध कारोबार किये जाने की बात स्वीकार किया। उसके साथी दीपक कुमार गुप्ता की गिरफ्तारी के बाद ये बचने के लिए मुम्बई भाग गया था , उसके मुम्बई से लौटते ही मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त आरपीएफ से पकड़े जाने से बचने के लिए फर्जी आई.डी. पर कई मोबाइल नम्बरों को जारी करवाकर उसका इस्तेमाल टिकट दलाली में करता था।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें