जौनपुर जेल में हुए बवाल के लिए जिम्मेदार 15 बंदियों को डीएम ने किया दर बदर

जौनपुर जेल में हुए बवाल के लिए जिम्मेदार 15 बंदियों को डीएम ने किया दर बदर

जौनपुर । जिला जेल में गत चार जून को हुए बवाल के लिए जिम्मेदार 15 विचाराधीन बंदियों को सात जिलों की जेलों में भेज दिया गया है। उन्हें रविवार की रात कड़ी सुरक्षा के बीच जेल से रवाना किया गया। यह कार्रवाई जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की स्वीकृति के बाद की गई।

रामपुर थाना क्षेत्र के बनीडीह गांव के निवासी और दोहरे आजीवन कारावास की सजा पाए पूर्व बीडीसी सदस्य वागेश मिश्र उर्फ सरपंच की चार जून को बीमारी के कारण मौत हो गई थी। इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए सैकड़ों बंदियों ने बैरकों से निकलकर पथराव करते हुए जेल के अस्पताल में आग लगा दी थी। करीब आठ घंटे तक बवाल करते हुए बंदियों ने जेल पर कब्जा कर रखा था।

पुलिस-प्रशासन की जांच के बाद बवाली बंदियों को चिन्हित करके जेल प्रशासन ने 15 बंदियों की सूची डीएम के पास भेजी थी। स्वीकृति मिलते ही उन्हें कड़े सुरक्षा घेरे में वाराणसी, प्रतापगढ़, नैनी (प्रयागराज), गाजीपुर, भदोही, आजमगढ़ व सुल्तानपुर जेल भेज दिया गया। स्थानांतरित किए गए बंदियों में गोलू गिरि, अंकित सेंगर, मुस्तकीम, कृपाशंकर, शैलेंद्र यादव उर्फ एसपी, सोनू सिंह, संदीप शुक्ला व पवन गुप्त आदि हैं।

15 ऐसे बंदी, जो जेल के अनुशासन के लिए खतरा बने थे

15 ऐसे बंदी, जो जेल के अनुशासन के लिए खतरा बने थे, जिलाधिकारी की अनुमति के बाद उन्हें स्थानांतरित कर दिया गया है। साभार जेएनएन

-एसके पांडेय, जेल अधीक्षक, जौनपुर

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने