आपसी विवाद में जीजा व साले में खूनी संघर्ष,छह लोग हुए गंभीर रूप से घायल

आपसी विवाद में जीजा व साले में खूनी संघर्ष,छह लोग हुए गंभीर रूप से घायल

जौनपुर । लाइनबाजार थाना अंतर्गत क्षेत्र भूपतपट्टी गाँव में जीजा व साले के आपसी विवाद में बीच बचाव करने पहुचे बगल के पड़ोसियों में हुआ खूनी संघर्ष, इस खूनी खेल में एक पक्ष से मुंशी सोनकर पुत्र स्व0 सीताराम सोनकर 70 वर्षीय, बबलू सोनकर पुत्र मुंशी सोनकर 40 वर्षीय, पवन सोनकर पुत्र बबलू सोनकर 18 वर्षीय निवासी भूपतपट्टी दूसरे पक्ष से छोटू सोनकर 35 वर्षीय, गिरजा सोनकर 65 वर्षीय, पाचो देवी पत्नी गिरजा सोनकर 55 वर्षीय निवासी ग्राम भूपतपट्टी थाना लाइनबाजार के सभी घायलों को पुलिस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया, जहाँ सभी घायलों का चल रहा इलाज।

बता दें कि मुंशी सोनकर गिरजा सोनकर के साले है, गिरजा अपने ससुराल में नेवासा पाये हैं और मुंशी व गिरजा के बीच बहुत दिनों से विवाद चला आ रहा था जिसकें समब्ध में मुंशी सोनकर ने बताया कि हम लोगों ने इस विवाद के लाइनबाजार थाना में तीन बार प्रार्थना पत्र दिया था किन्तु थाना पुलिस कोई कार्यवाही नहीं की, जिसके फलस्वरूप छोटा मोटा विवाद एक बड़ा रुख ले लिया। सवाल यह उठता हैं कि थाना पुलिस समय रहते उक्त मामले को गंभीरता लिया होता तो आज इतनी बड़ी घटना घटित न होती।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने