जौनपुर। जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली कामायनी, सारनाथ, बुंदेलखंड अप ट्रेन का रूट बदले जाने से यात्रियों का काफी परेशानी उठानी पड़ी। इन ट्रेन के कुछ यात्रियों ने टिकट वापस किया तो कुछ प्रयागराज जाकर ट्रेन पकड़ने के लिए मजबूर हुए।
वाराणसी प्रतापगढ़ रेलवे रूट स्थित जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली वाराणसी कुर्ला कामायनी एक्सप्रेस, मंडुवाडीह ग्वालियर बुन्देलखंड एक्सप्रेस व छपरा दुर्गा सारनाथ एक्सप्रेस रविवार को जंघई स्टेशन नहीं आई। ये ट्रेनें वाराणसी के पास ट्रैक पर काम होने के कारण मंडुवाडीह ज्ञानपुर के रास्ते गईं। जिसके कारण इन ट्रेनों को पकड़ने आए यात्रिओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
कुछ यात्री काउंटर पर टिकट वापस करके लौट गए, तो कुछ प्रयागराज जाकर ट्रेन पकड़ने के लिए मजबूर हुए। स्टेशन अधीक्षक वकील सिंह ने बताया की रविवार को कामायनी, बुन्देलखंड, सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन का रूट डायवर्ट रहा। जिसके कारण जंघई नहीं आई। जिन लोगों ने टिकट वापस किया, उनके टिकट वापस कर लिए गए।
मगर यात्रियों का कहना है कि बिना किसी सूचना के इस तरह से रूट बदले जानें से भारी मुसीबत बन गई।
एक तो जल्दी टिकट बुक नहीं होता ऊपर से अचानक रूट डायवर्ट कर दिया जाता है।
![]() |
Demo Image |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें