कच्छा-बनियान ग्रुप के बदमाशों ने बंधक बनाकर किया लूट पाट

कच्छा-बनियान ग्रुप के बदमाशों ने बंधक बनाकर किया लूट पाट

जौनपुर । स्थानीय थाना क्षेत्र केराकत के पेसरा गांव में शनिवार की रात कच्छा बनियान ग्रुप के बदमाश घर में घुसकर परिवार वालों को बंधक बनाकर लूट पाट किए।

सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन तबतक बदमाश फरार हो गए।
पेसारा गांव की राजभर बस्ती निवासी रमावती देवी अपने पुत्र सतीश के साथ घर के बरामदे में सोईं थीं। आधी रात को चार की संख्या में नकाबपोश बदमाश पहुंचे तो रमावती जग गईं। उन्होंने शोर मचाया तो बदमाशों ने राड मारने की धमकी देकर चुप करा दिया। आतंकित करते हुए बदमाशों ने चाबी ले ली। दो बदमाश दरवाजा खोलकर अंदर घुस गए और दो बदमाश लोहे का राड लेकर मां-बेटा को धमकाते रहे।

बदमाशो ने औरतों का झुमका, चेन, कपड़े समेटकर फरार हो गए। बदमाशों के भाग जाने के बाद मां बेटे ने शोर मचाया तो गांव वाले इकठ्ठा हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। 

Demo Image


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह

जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने