वाराणसी। आज के समय में जहां हर युवा अपना समय भौतिक सुखों में गुज़ार रहा है, वहीं विभिन्न शहरों के कुछ समाज सेवकों का समूह मिलकर समाजसेवा के कार्यों में लगा है। आपने कई समाजसेवी संगठनों के बारे में सुना होगा लेकिन एक ऐसा भी सामाजिक संगठन है जो पिछले कई वर्षों से समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। इस संस्था का नाम है "लायंस क्लब वाराणसी न्यू होली सिटी" जो पिछले कई वर्षों से समाजसेवा के क्षेत्र में कार्यरत है। संस्था के अध्यक्ष लॉयन संजय गुप्ता की अगुवाई में दशाश्वमेघ घाट स्थित खिचड़ी बाबा का मंदिर प्रांगण में जरूरतमंद गरीबो में खिचड़ी का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जोन चेयर पर्सन एल एन मदन मेहरोत्रा रहे। ज्ञात हो कि 'लायंस क्लब वाराणसी न्यू होली सिटी' संस्था द्वारा कई अलग-अलग क्षेत्रों में भी उत्कृष्ट कार्य करते रहते हैं। इस कार्यक्रम के दौरान विशेष तौर पर संस्था के अध्यक्ष लॉयन संजय गुप्ता,मीडिया प्रभारी लॉयन गौरव मौर्या,पीडीजी लॉयन दीपक अग्रवाल,लॉयन रजनीश कुमार,लॉयन श्याम पांडे,लॉयन जयंत सेन,लॉयन कृष्णा अग्रवाल,लॉयन अतुल अग्रवाल,लॉयन रंजन गुप्ता के साथ होली सिटी परिवार के अन्य लॉयन सदस्य भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें