यूपी में सबसे बड़ा राशन वितरण कार्यक्रम, कार्डधारकों को मिलेगा फ्री अनाज, सभी कोटेदार की दुकान पर सहयोग करेंगे- पुष्पराज सिंह

यूपी में सबसे बड़ा राशन वितरण कार्यक्रम, कार्डधारकों को मिलेगा फ्री अनाज, सभी कोटेदार की दुकान पर सहयोग करेंगे- पुष्पराज सिंह

जौनपुर । प्रदेश सरकार आज राज्य में अब तक का सबसे बड़ा राशन वितरण कार्यक्रम करने जा रही है इसी के तहत आज सुबह 11 बजे से जौनपुर के सभी राशन कार्ड धारकों को सरकारी राशन की दुकानों से अनाज बंटेगा पहली बार इतनी बड़ी संख्या में किए जा रहे राशन विरतण कार्यक्रम में प्रत्येक राशन की दुकान पर राशन कार्ड धारकों को राशन बांटा जाएगा इतना ही नहीं आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश के सभी राशन की दुकानों पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से सीधा संवाद स्थापित करेंगे। जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस दौरान राशन कार्ड धारकों से योजना के तहत मिले लाभ से उनके जीवन में आए बदलाव की जानकारी भी लेंगे उनकी अन्य समस्याओं को भी उनसे साझा करेंगे, उन्होंने आगे बताया कि केंद्र सरकार की ओर से ‘प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना’ के तहत नवम्बर तक और राज्य सरकार की ओर से अगस्त तक मुफ्त राशन दिया जाना है।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने