जौनपुर राजकीय मेडिकल कॉलेज का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से किया लोकार्पण, सौ एमबीबीएस छात्रों के प्रवेश का रास्ता खुला

जौनपुर राजकीय मेडिकल कॉलेज का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से किया लोकार्पण, सौ एमबीबीएस छात्रों के प्रवेश का रास्ता खुला

जौनपुर। जनपद के सिद्दीकपुर ब्लाक में पांच सौ बेड वाले नवनिर्मित उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिद्धार्थनगर से 11.11 बजे वर्चुअल लोकार्पण किया। इस अवसर पर नामित सदस्य जल शक्तिमंत्री डॉ महेंद्र सिंह समेत तमाम गणमान्य लोगों मौजूद रहे। मेडिकल कालेज के लोकार्पण के साथ ही एक सौ सीटों पर एमबीबीएस छात्रों के प्रवेश का रास्ता खुल गया। कार्यक्रम के मद्देनजर भवन को माला फूल से सजाया गया था। ।

इसके पूर्व दो बार 15 जुलाई और 30 जुलाई को पांच सौ बेड वाले निर्माणाधीन इस मेडिकल कालेज का लोकार्पण निधारित था। 30 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी से वर्चुअल लोकार्पण करने वाले थे। लेकिन नहीं हो सका।
उल्लेखनिय है की समाजवादी पार्टी की सरकार में 27 सितंबर 2014 को तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया था। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया था कि अक्टूबर 2016 में इसे प्रारंभ किया जाए लेकिन सरकार चली गई। इसके बाद भाजपा सरकार आई और निर्माण कल चला
हालांकि बीच-बीच में बाधा पड़ी जिसके चलते लगभग 7 वर्ष निर्माण में लगे अभी भी सिर्फ ओपीडी संचालित करने की स्थिति है।


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने