गाजीपुर । सैदपुर तहसील सभागार में चुनाव 2021 के मद्देनजर गरुड़ एप का संचालन के लिए सभी बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें बीएलओ को ऐप डाउनलोड करने के साथ ही ऑनलाइन सत्यापन आदि की जानकारियां दी गयी।
जिसकी अध्यक्षता एसडीएम ने की। इस दौरान सभी बीएलओ को निर्देश दिया गया कि जल्द ही अपने एंड्राइड मोबाइल में गरुण ऐप को डाउनलोड कर लेंगे। ताकि इसके माध्यम से मतदान केंद्रों का डाटा अपलोड किया जा सके। साथ ही इस ऐप के जरिए मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाओं तथा जरूरतों की जानकारी भी अपलोड करेंगे। प्रशिक्षण में एसडीओ ने सभी बीएलओ को जानकारी देते हुए बताया कि 18 वर्ष व इससे अधिक उम्र वाले सभी लोगों लोगों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने को लेकर गरुड़ एप का ही सभी बीएलओ इस्तेमाल करेंगे। इसके अलावा बीएलओ ऑफलाइन भी प्रपत्र 6 को भरकर नए मतदाताओं के लिए आवेदन करेंगे।
इस दौरान एसडीएम , पवन कुमार मीना, तहसीलदार नीलम उपाध्याय, नायब तहसीलदार, राहुल सिंह, बीईओ राजेश सिंह, पीएलवी रणजीत कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें