पुत्र को बचा रहे पिता की हमलावरों ने मारपीट कर उतारा मौत के घाट

पुत्र को बचा रहे पिता की हमलावरों ने मारपीट कर उतारा मौत के घाट

जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के चक मेदनी नंबर दो गांव में शनिवार को पुत्र को बचा रहे पिता की हमलावरों ने मारपीट कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ पुलिस छानबीन में जुट गई।

इधर घटना के बाद परिजनों के रोने- बिलखने से गांव में सन्नाटा पसर गया।
दशहरा के मेले में बीते 15 अक्टूबर को किसी बात को लेकर सुनील यादव (23) एवं गांव के कुछ लोगों के साथ विवाद हो गया था। वहां ग्रामीणों ने बीच-बचाव करके मामला शांत करा दिया। दूसरे दिन दोपहर में करीब डेढ़ बजे 15 की संख्या में लाठी- डंडे से लैस होकर पहुंचे हमलावरों घर के बाहर चारपाई पर सो रहे सुनील यादव को पीटने लगे।
युवक के शोर मचाने पर घर पर मौजूद पिता केदार यादव (57) पहुंचे और बीच-बचाव करने लगे। हमलावरों ने उन्हें भी मारपीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। चिखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर जब-तक आसपास के लोग पहुंचते हमलावर मौके से फरार हो गए। ग्रामीण गंभीर रूप से घायल पिता-पुत्र कासे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आ रहे थे कि रास्ते में ही पिता की मौत हो गई। वहीं पुत्र की हालत गंभीर होने से डॉक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया। इस संबंध में कोतवाल संपूर्णानंद राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस टीम मामले की छानबीन में जुटी हुई है। साभार।

Demo Image

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

1/Post a Comment/Comments

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने