सपा और अपना दल (के) में इस सीट को लेकर ठन गई रार, जानें क्यों

सपा और अपना दल (के) में इस सीट को लेकर ठन गई रार, जानें क्यों

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में जारी विधानसभा चुनाव के बीच अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी  और कृष्णा पटेल  की अपना दल (कमेरावादी) के बीच एक सीट को लेकर सियासी खींचतान देखे को मिल रही है.

उत्तर प्रदेश की घोरावल विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी और अपना दल (के) के बीच दरार पैदा हो गई है, क्योंकि इस सीट पर न केवल दोनों ने अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं, बल्कि एक और शख्स ने पर्चा खरीदकर हलचल तेज कर दी है.

दरअसल, समाजवादी पार्टी और अपना दल (के) गठबंधन के प्रत्याशियों के ऐलान के बाद सपा-अपना दल (के) गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में अपना दल (के) के जिलाध्यक्ष सीडी सिंह ने भी ने भी पर्चा खरीद कर सियासी भूचाल ला दिया है. अपना दल (के) के जिला अध्यक्ष ने पहले से घोषित समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट रमेश चंद दुबे के खिलाफ ताल ठोक दी है.

यहां ध्यान देने वाली बात है कि घोरावल सीट से अपना दल (के) ने भी अपने उम्मीदवार का ऐलान किया है. घोरावल सीट से अपना दल (के) के घोषित प्रत्याशी सुरजीत सिंह पटेल भी नामांकन करेंगे. सीडी सिंह को लेकर घोरावल सीट पर सपा-अपना दल (के) गठबंधन की ओर से तीन दावेदार हो चुके हैं. जबकि अपना दल (के) का यूपी चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन है. अब देखने वाली बात होगी कि इस स्थिति से अखिलेश यादव कैसे निपटते हैं.

यूपी चुनाव कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान है. इसकी शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ हुई. दूसरे चरण में 14 फरवरी को राज्य की 55 सीटों पर मतदान हुआ. उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में 59 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों पर, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर, तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और सात मार्च को सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा. वहीं यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे. साभार न्यूज 18.

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने