छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने वाले प्राचार्य गए जेल,निलंबन की कार्रवाई भी शुरू

छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने वाले प्राचार्य गए जेल,निलंबन की कार्रवाई भी शुरू

देवरिया । छात्राओं के साथ छेड़खानी करने वाले जिले के एक महाविद्यालय के प्राचार्य राजेश भारती को सदर कोतवाली पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद मेडिकल कराकर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने जेल भेज दिया।

प्राचार्य के विरुद्ध सदर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को छेड़खानी का मुकदमा दर्ज किया था। उच्च शिक्षा निदेशालय ने उसके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई भी शुरू कर दी है।

जिले के एक महाविद्यालय के प्राचार्य पर कॉलेज की छात्राओं को आवास पर बुलाने और गलत तरीके से छूने का आरोप कुछ छात्राओं ने लगाया था। यही नहीं, प्राचार्य के आवास से निकलकर उनकी गाड़ी से रवाना होती एक युवती का वीडियो भी वायरल हुआ था। कुछ छात्राओं और शिक्षकों ने सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी को मामले से अवगत कराया था, जिसके बाद उन्होंने क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी से बात करते हुए कार्रवाई करने को कहा था। आरोपों को गंभीरता से लेते हुए उच्च शिक्षा निदेशक ने आरोपी प्राचार्य को हटाकर कर उसके स्थान पर दूसरी वरिष्ठ प्रवक्ता को कार्यवाहक प्राचार्य बनाने का निर्देश जारी किया था। निदेशालय के निर्देश पर शनिवार को क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी ने कॉलेज में पहुंचकर वरिष्ठ प्रवक्ता को प्राचार्य का कार्यभार ग्रहण करा दिया। प्राचार्य का कार्यभार ग्रहण करने के बाद वरिष्ठ प्रवक्ता ने आरोपी प्राचार्य के खिलाफ शनिवार की देर शाम को तहरीर दी। सदर कोतवाली पुलिस आरोपी पूर्व प्राचार्य के खिलाफ धारा 354 और 166 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया।

पुलिस टीम ने जिले के साथ ही बलिया समेत कई स्थानों पर छापेमारी कर रविवार को आरोपी को दबोच लिया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तारी का दबाव बढ़ता देख पूर्व प्राचार्य बाहर भागने की फिराक में था। पुलिस की मानें तो कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि पूर्व प्राचार्य बस स्टेशन परिसर में बस का इंतजार कर रहा है। पुलिस टीम तत्काल रोडवेज पहुंची। रोडवेज गेट के पास से आरोपी पूर्व प्राचार्य को पुलिस ने दबोच लिया। उससे हुई लम्बी पूछताछ में पुलिस को घटना के बारे में कई सुराग मिले हैं। पुलिस ने जिला अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने