जौनपुर। जौनपुर के धर्मापुर अखड़ों घाट पर गोमती नदी में महिला और पुरुष का शव मिलने से सनसनी फैल गयी है। दोनों शवों की पहचान नहीं हो सकी है। शव काफी दिन पुराने बताये जा रहे हैं।
शव पानी में फूलने के कारण उन पर चोट जैसे कोई निशान भी नजर नहीं आ रहे हैं। आसपास के थानों को भी सूचित कर दिया है। पिछले दिनों से गुमशुदा लोगों की भी जानकारी जुटाई जा रही है।
शव मिलने की सूचना पर गौराबादशाहपुर थाना के प्रभारी गौरव शर्मा मौके पर पहुंच गए हैं। शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मापुर स्थित अखड़ो घाट पर पानी में उतराते हुए दो शव दिखने लगे।
सूचना फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। पुलिस को शव की सूचना दी गयी। सूचना मिलते ही मौके पर प्रभारी गौरव शर्मा और सीओ केराकत संत प्रसाद उपाध्यक्ष भी मौके पर पहुंच गए। किसी तरह गोताखोर और ग्रामीणों की सहायता से शवों को निकाला गया। साभार टीएम।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें