गाजीपुर । सादात पुलिस ने अलग-अलग मामलों में नामजद आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर रविवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इनमें गैंगरेप के दो, दहेज हत्या के तीन और पॉक्सो का एक अभियुक्त शामिल रहा।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी महिला ने अपनी देवरानी के भाई द्वारा अपने सगे बहनोई के साथ मिलकर 19 जून की रात उसके साथ जबरदस्ती गैंगरेप करने का मामला दर्ज कराया था। इस मामले में नामजद आरोपी सुनील चौहान एवं मुन्ना चौहान को पुलिस ने विवेचना के क्रम में गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इसी क्रम में क्षेत्र के बिशुनपुर टड़वां में बीते मंगलवार को विवाहिता गुड़िया यादव की मौत के मामले में दहेज हत्या में नामजद पति सुनील यादव तथा थाना क्षेत्र के बरहपार भोजूराय गांव निवासिनी पूजा विश्वकर्मा की गुरुवार की भोर में हुई मौत के मामले में दहेज हत्या के तहत नामजद पति विकास विश्वकर्मा और सास सरिता देवी को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। इसी कड़ी में क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की के साथ दुराचार के मामले में नामजद उसी गांव के एक युवक को पुलिस ने पाक्सो के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसओ प्रवीण यादव ने बताया कि सभी मामलों में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस टीम लगी हुई थी। विवेचना की कड़ी में गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। साभार एचटी।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें