मुंबई । मनोरंजन जगत की मशहूर एक्ट्रेस राखी सावंत को यदि एक टाइटल दिया गया है, वो कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन है। आए दिन राखी नए-नए बयान जारी करती है।
अपने एक विशेष प्रेस कॉन्फ्रेन्स में राखी ने यह कहा था कि बॉलीवुड की एक लोकप्रिय अभिनेत्री ने कई बार उनका रेप किया था तथा उन्हें गलत तरह से छुआ था। आपको बता दें कि यहां राखी अभिनेत्री तनुश्री दत्ता की बात कर रही हैं।
आपको बता दें कि जिस प्रेस कॉन्फ्रेन्स के बारे में हम बात कर रहे हैं, वो 4 वर्ष पुरानी है यानी राखी सावंत का यह बयान वर्ष 2018 का है। प्रेस कॉन्फ्रेन्स तब बुलाई गई थी जब अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के साथ राखी सावंत का झगड़ा चल रहा था। प्रेस कॉन्फ्रेन्स में राखी ने कहा कि तनुश्री ने 2018 से 12 वर्ष पूर्व उन्हें गलत तरह से छुआ था तथा यह भी बोला कि तनुश्री ने कई बार राखी का रेप भी किया है।
वही इसी प्रेस कॉन्फ्रेन्स में राखी ने यह कहा कि तनुश्री दत्ता वास्तव में एक लेस्बियन हैं । राखी ने यह भी कहा कि तनुश्री उन्हें कई सारी रेव पार्टियों में ले गईं तथा इतना ही नहीं, उनकी निगरानी में राखी ने ड्रग्स भी लिए। राखी का यह दावा है कि तनुश्री दत्ता ने जो अपने सभी बाल कटवा लिए थे, वो भी इसलिए क्योंकि वो होमोसेक्शुअल हैं। साभार एनटीएल।
![]() |
राखी सावंत, फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें