आजमगढ़ । माहुल में जहरीली शराब पीने से हुई लोगों की मौत का आरोपी रंगेश यादव पर प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है। बुधवार को प्रशासन ने पुलिस की मौजूदगी में अवैध धन से अर्जित रंगेश यादव की संपत्ति कुर्क की। जिसमें अम्बारी, मुस्तफाबाद और पूराघन्नी की जमीन कुर्क की गई।
शराबकांड का आरोपी रंगेश यादव फूलपुर पवई से सपा विधायक और पूर्व सांसद रमाकांत यादव के बहनोई का नाती है। माहुल जहरीली शराब कांड में लगभग 1 दर्जन की मौत में आरोपित है। रंगेश यादव जौनपुर के प्रताहिया का मूल निवासी है। जेल में बंद रंगेश यादव की पुलिस प्रशासन मुस्तफाबाद गांव की 1,34400,अम्बारी की 6,84800 और पूराघन्नी की 58,95600 की जमीन कुर्क की गई।
रंगेश यादव की जमीन पर प्रशासन ने लगवाया बोर्ड।
तीन जमीनों पर डुगडुगी पिटवा कर प्रशासन ने लगवाया बोर्ड
तहसीलदार संजय कुमार मौर्य ने बताया कि माहुल जहरीली शराब कांड में मौत का आरोपी रंगेश यादव की अवैध ढंग से अर्जित की गयी 67,14800 की जमीन कुर्क कर ली गई। प्रशासन ने आरोपी की तीन जमीनों पर डुगडुगी पिटवा कर बोर्ड लगवाया। उसके बाद कुर्की की कार्रवाई की गई।
इनकी मौजूदगी में हुई कुर्की की कार्रवाई
इस अवसर पर तहसीलदार संजय कुमार कुशवाहा, अतरौलिया थाना प्रभारी रुद्रभान पांडेय, अहरौला थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह, अम्बारी चौकी इंचार्ज वीरेंद्र सिंह, एसआई विपिन सिंह, लेखपाल शैलेश यादव, सौरभ राय और भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। साभार डीबी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें