क्राइस्ट इंटर कॉलेज मेहनाजपुर में स्वंत्रता दिवस समारोह का हुआ आयोजन

क्राइस्ट इंटर कॉलेज मेहनाजपुर में स्वंत्रता दिवस समारोह का हुआ आयोजन

आजमगढ़। मेहनाजपुर थाना अंतर्गत क्राइस्ट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष मेहनाजपुर नदीम अहमद फरीदी रहे।

फाइल फोटो

स्कूल के चेयरमैन बिहारी लाल ने राष्ट्रीय ध्वज को फहराया और शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उसके बाद छात्रों ने मां सरस्वती की पूजा की। स्कूल के प्रिंसिपल अजय जयसवाल ने बताया कि इस मौके पर अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने ग्रुप सॉन्ग 'ए मेरे वतन के लोगों प्रस्तुत किया। छात्रों द्वारा 'स्वतंत्रता कैसे प्राप्त हुई विषय पर स्पीच भी प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर बच्चों ने 'वंदे मातरम् का सुंदर प्रस्तुतिकरण करते हुए सबका मन मोह लिया। अजय गौतम ने कहा कि हमें स्वतंत्रता का मूल्य समझना चाहिए और राष्ट्र की उन्नति में योगदान देना चाहिए। स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति चौधरी ने बताया कि प्रोग्राम से छात्रों में देश प्रेम की भावना उत्पन्न होती है।
इस दौरान सुनील मौर्या, बृजेश कुमार गौतम, शशिकला, राकेश, रमाकांत, नीतीश विश्वकर्मा, शुभावंत चौहान, प्रिया सिंह, कुसुम यादव, कंचन मौर्या, रजनी सिंह, अंजली गुप्ता आदि शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित रहें।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने